Bhiwani News : विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जीआरपी ने चलाया जांच अभियान

0
123
GRP launched investigation campaign
लोहारू रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाते जीआरपी प्रभारी।

(Bhiwani News) लोहारू।(assembly elections)  विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लोहारू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा यात्रियों के सामान की जांच की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से जीआरपी द्वारा जांच अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की जांच की गई तथा यात्रियों को जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करते है तथा गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते है।

ऐसे में किसी यात्री को ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी व्यक्ति पर शक होता है तथा कोई व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इसके अलावा अप्रिय वारदात घटित होने की संभावना हो तो भी पुलिस को अविलंब सूचित करें।

इस दौरान यात्रियों के सामान की भी जांच की तथा चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने बारें जागरूक किया गया। इस दौरान विक्रम सिंह, ब्रह्मप्रकाश, राकेश गहलावत, सिपाही जॉनी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ