Bhiwani News : दीपावली पर्व के मध्यनजर जीआरपी व आरपीएफ ने चलाया जांच अभियान

0
120
GRP and RPF conducted investigation campaign in view of Diwali festival
लोहारू रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाते जीआरपी प्रभारी।

(Bhiwani News) लोहारू। सोमवार को दीपावली पर्व के मध्यनजर लोहारू रेलवे स्टेशन पर एसपी सुरजीत कपूर के निर्देशानुसार जीआरपी एवं आरपीएफ साझा जांच द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि दीपावली पर्व पर रेलवे स्टेशन पर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से जीआरपी एवं आरपीएफ जीआरपी द्वारा जांच अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की जांच की गई तथा यात्रियों को जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि दीपावली त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करते है तथा गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते है। ऐसे में किसी यात्री को ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी व्यक्ति पर शक होता है तथा कोई व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इसके अलावा अप्रिय वारदात घटित होने की संभावना हो तो भी पुलिस को अविलंब सूचित करें। इस दौरान यात्रियों के सामान और पार्किंग क्षेत्र के खड़े वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान एएसआई राजबाला, विनोद कुमारी, आरपीएफ के ब्रह्म प्रकाश, विनय कुमार सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान