(Bhiwani News) भिवानी। जिस प्रकार से लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान जरूरी है, उसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। आज चुनाव आयोग के निर्देश पर ग्रीन बूथ का निर्माण कर यह संदेश मतदाताओं को दिया गया। मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं को आज ना केवल भिवानी के बूथ नंबर-39 व 40 मत डालने का अवसर मिला, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की सौगात के रूप में ग्रीन बूथ पर पौधा भी मिला। आज हरियाणा प्रदेश में मतदान को लेकर जहा आज बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान बूथ पर पहुंकर अपना मतदान किया।

मतदान के बाद मतदाताओं को ग्रीन बूथ पर मिले फलदार, छायांदार व औषधीय पौधें

वही भिवानी के बूथ नंबर-39 व 40 पर वन विभाग द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों पर बनाए गए ग्रीन बूथ अपने आप में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आए। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जैसे ही मतदान करने के बाद बूथ से बाहर निकलती, बूथ के बाहर वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे फलदार, छायांदार व औषधीय पौधों को मतदाताओं को देना शुरू कर दिया। भिवानी के जिला वन अधिकारी डा. राजेश वत्स ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व में आज यह भी संदेश दिया जा रहा है कि जितना मतदान जरूरी है, उतना ही पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी है। इसी के लिए आज भिवानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-39 व 40 को ग्रीन बूथ बनाया गया है। यहां के मतदाताओं को मतदान उपरांत उंगली पर स्याही दिखाने के बाद नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया।

वन विभाग की एक टीम इस कार्य में तन्मयता से जुटी हुई है। उनका कहना था कि जिस प्रकार मतदान हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली का शुद्ध करता है, उसी प्रकार पेड़-पौधें हमारे पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखते है। इसी उद्देश्य से ग्रीन बूथ का निर्माण किया गया। वही मतदान के बाद ग्रीन बूथ पर पहुंचे मतदाता उमेद सिंह व सरोज ने बताया कि उन्हे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि चुनाव आयोग ने बूथ नंबर-39 व 40 को ग्रीन बूथ के रूप में विकसित किया है। वे यहां से औषधीय व छायांदार पौधें लेकर जा रहे है तथा उन्हे अपन घर-आंगन में लगाकर पर्यावरण को बचाने का काम करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन कदम बताया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर