Bhiwani News : लालच ने भिवानी के वकील को लगाया लाखों रुपये का चूना

0
137
Bhiwani News : लालच ने भिवानी के वकील को लगाया लाखों रुपये का चूना
सोने की नकली माला को दिखाते एसएचओ सुमित कुमार।
  • प्रवासी मज़दूरों ने असली बताकर नकली सोना चेप कर हड़पे 20 लाख रूपय
  • भिवानी के सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

(Bhiwani News) भिवानी। लालच बुरी बला है। इसकी ताजा बानगी भिवानी में देखने को मिली है। जहां पर ठगी का दशकों पुराना तरीका अपनाकर दो युवकों व एक बुजुर्ग महिला ने एक वकील को नकली सोना कोडिय़ों के भाव देने का लालच देकर 20 लाख रूपये का चुना लगा दिया। नकली सोने का असली बताकर भिवानी में एक बुज़ुर्ग महिला व दो युवकों ने एक वकील को ठग लिया।

इन्होंने इसे असली सोना बता कर एक वकील को कोडिय़ों के भाव, यानी 20 लाख रूपये में बेच दिया। पर जब वकील इसे बेचने गया तो पता चला कि ये सोना नकली है, ये सुनकर वकील के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में वो पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की जांच कर रहे भिवानी में सिविल लाईन थाने के एसएचओ सुमित कुमार ने बताया कि तीन-चार रोज पहले एक बुज़ुर्ग महिला व 35-40 वर्षीय दो युवकों ने एक वकील को ये सोना दिखा कर कहा कि उन्हें मकान की खुदाई के दौरान ये सोना मिला है। वो गरीब लोग हैं, इतना सोना कहीं बेच नहीं सकते, पकड़े जाएंगे। ऐसे में वो उसे (वकील) ये सोना कोडिय़ों के भाव दे देंगे।

ठगों ने वकील को सैंपल के तौर पर पहले थोड़ा सा सोना दिया

वकील लालच में आया और फंस गया। एसएचओ सुमित कुमार ने बताया कि इन ठगों ने वकील को सैंपल के तौर पर थोड़ा सा सोना दिया था। जो चेक करवाने पर असली मिला। पर जब 20 लाख रुपये में लिया ये सारा सोना बेचने वकील गया तो पता चला ये तो नक़ली है।

उन्होंने बताया कि ठगों से एक दो बार वकील ने फोन पर संपर्क किया था। अब उसी नंबर के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोलचाल से ये ठग यूपी के लग रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसे लालच में आने से पहले गहनता से जांच करे और तसली करे। ऐसे किसी के ठगी में ना आए।

यह भी पढ़ें : Jind News : 10 मार्च तक करवाए जा सकेंगे परिचय सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन