Bhiwani News :लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल देवसर में भव्य तीज मेले की धूम

0
107
Grand Teej fair celebrated in Little Hearts Public School Devsar
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते विद्याल एमडी।
(Bhiwani News ) भिवानी। स्थानीय लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल देवसर के प्रांगण में संस्था के चेयरमैन त्रिलोक चंद गोयल की अध्यक्षता में तीज के अवसर पर भव्य तीज मेले के अंतर्गत विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं व गेम्स का आयोजन किया गया। विद्यालय के एमडी पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल ने बताया कि प्रतियोगिताओं व गेम्स की श्रृंखला में आज मेहन्दी, कुकिंग विदाउट फायर, पतंग सजाओं प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में सुनिधि, कुकिंग विदआउट फायर में युवि, पतंग सजाओ में वंश, प्रथम रहे। प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढक़र एक कला कृतियां बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल ने बच्चों की कला कृतियों की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य सहित विद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।