(Bhiwani News) भिवानी। टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज में 12 अप्रैल को वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के माध्यम से संस्थान की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाएगा और छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित होंगे। इस दौरान संस्थान के छात्रों द्वारा विकसित स्वदेशी सामग्रियों की एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा किया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल को भी समर्थन

इस प्रदर्शनी में छात्र अपने अभिनव विचारों और तकनीकी अनुसंधानों को प्रदर्शित करेंगे, जिसमें विशेष रूप से कपड़ा उद्योग, सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी), पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियां और आधुनिक विज्ञान पर आधारित परियोजना शामिल होंगी। यह प्रदर्शनी छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को दर्शाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल को भी समर्थन देगी।

इस पहल से छात्रों को वास्तविक उद्योगों के साथ जुडऩे और अपने उत्पादों एवं नवाचारों को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच मिलेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. बीके बेहरा ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना भी है।

इस समारोह के माध्यम से हम उनके कौशल और मेहनत को मान्यता देते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति जिम्मेवारी का है निर्वहन : भवानी प्रताप