(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए “सायोनारा 2025” विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने भाग िलया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानकुंज स्कूल के पूर्व छात्र एवं पशु चिकित्सक डॉ. आशीष पूनिया रहे, जबकि संस्थान के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने अध्यक्षता में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया और उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित भी उपस्थिति थे।

विद्यार्थियों ने विभिन्न बॉलीवुड एवं हरियाणवी नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दीं। नीतू बांगड़वा और रौनक ने अपनी स्वरचित कविताओं से समारोह को खास बना दिया। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि डॉ. आशीष पूनिया ने विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास से हर सपना साकार हो सकता है। निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने भी विद्यार्थियों को जीवन में आत्मनिर्भरता और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

इसके अलावा, रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें मिस्टर ज्ञानकुंज में हर्षवीर सिंह कक्षा 12वीं मानविकी, मिस ज्ञानकुंज में अवनी मिस्टर फेयरवेल में तरुण मिस फेयरवेल में लीना मिस्टर पर्सनालिटी में रविंद्र मिस पर्सनालिटी में रौनक बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल की उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित ने पुरस्कार देकर उन्हें आशीर्वाद स्वरुप जीवन में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। निर्णायक मंडल में राम घनघस (असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ कॉलेज) और डॉ. पूनम कुमारी (सहायक प्रोफेसर, जीडीसी कॉलेज, बहल) थे।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी