(Bhiwani News) भिवानी। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी द्वारा एनसीसी समूह मुख्यालय रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त हरियाणा साइकिल जागरूकता अभियान का समापन आज वैश्य महाविद्यालय भिवानी में हुआ। यह साइकिल जागरूकता रैली 14 से 23 नवंबर 2024 तक प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए भिवानी पहुंची।
समापन समारोह में कमांडिंग ऑफिसर राजेश दहिया, कमांडेंट सचिन मित्तल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, एनसीसी इकाई के प्रभारी कैप्टन अनिल तंवर और लेफ्टिनेंट डॉ. रीना ने फ्लैग दिखाकर रैली का समापन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि यह साइकिल रैली नशा मुक्ति के प्रयासों को नई दिशा देगी और इसे रोकने में मील का पत्थर साबित होगी। कमांडिंग ऑफिसर राजेश दहिया ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान तभी सफल होगा जब सभी नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। कमांडेंट सचिन मित्तल ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
रैली के दौरान टीम इंचार्ज कर्नल सोमबीर डबास ने कहा कि चाहे शराब हो, धूम्रपान हो, या कोई अन्य प्रकार का ड्रग, यह जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
समारोह में शहीद सिकंदर सिंह मेमोरियल गैलरी का उद्घाटन भी किया गया। शहीद सिकंदर सिंह वैश्य महाविद्यालय के 1991-94 सत्र के छात्र और एनसीसी कैडेट थे, जो सेना के ऑपरेशन रक्षक के दौरान 8 सितंबर 2001 को शहीद हो गए। इस गैलरी के माध्यम से उनकी वीरता को याद किया गया।
अतिथियों ने साइकिल अभियान में भाग लेने वाले सभी साइकिलिस्टों को शहीद सिकंदर सिंह बैज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. वंदना वत्स, डॉ. प्रमिला सुहाग, सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर, सूबेदार हरपाल, सूबेदार अनिल और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी कैप्टन अनिल तंवर और फर्स्ट ऑफिसर राजेश मुखी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक सफल जागरूकता अभियान बताया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत