Bhiwani News : ग्राम स्वराज किसान मोर्चा की मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा का हुआ समापन

0
67
Gram Swaraj Kisan Morcha's listen to voters too, bullock cart journey concludes
गांव पटौदी मं पहुंची मतदाता की भी सुना जागरूकता यात्रा।
  • देश की तरक्की में ग्रामीण आंचल की भूमिका से बैलगाडी यात्रा ने कराया अवगत : खरेटा

(Bhiwani News) भिवानी। ग्रामीण मतदाताओं को अपने हक व अधिकारों की आवाज मजबूती से राजनीतिक पार्टियों के समक्ष मजबूती के समक्ष रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के सहयोग से निकाली गई मतदाता की भी सुनो बैलगाडी यात्रा शुक्रवार को गांव पटौदी में संपन्न हो गई।

मतदाता की भी सुना बैलगाड़ी यात्रा गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा के संयोजन में निकाली गई, जिसके सारथी किसान मनफूल उर्फ लीला पटौदी रहे। जागरूकता यात्रा के समापन पर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हुए गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि राष्ट्र की तरक्की लोकतंत्र की मजबूती पर निर्भर करती है तथा लोकतंत्र की मजबूती मतदान प्रतिशत्ता पर सुनिश्चित करती है।

ऐसे में प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह लोकतंत्र की मजबूती व राष्ट्र की तरक्की सुनिश्चित करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें। मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि राष्ट्र की तरक्की में ग्रामीण आंचल का भी बराबर का योगदान रहता है, लेकिन वोट लेने के बाद राजनीतिक दलों के लोग ग्रामीण आंचल की तरक्की एवं विकास को ही भूल जाते है।

उन्होंने कहा कि इन जागरूकता बैलगाड़ी यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को अपने हक व अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, ताकि उनके बच्चों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ना जीना पड़े। उन्होंने बताया कि यह यात्रा तोशाम हल्के के 106 गांवों व ढ़ाणियों तक पहुचीं तथा प्रत्येक ग्रामीण को जागरूक किया। इस अवसर पर ओम नंबरदार, मुख्तार पटोदी, अशोक, कुलदीप, कृष्ण, मुनीम आदि मौजुद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : भिवानी के युवराज ने वर्ल्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मैडल