• बैलगाड़ी रथ यात्रा का ग्रामीणों दिखा सकारात्मक असर, ग्रामीण दिखे यात्रा के मुद्दों से प्रभावित
  • ग्रामीण आंचल का विकास कर ही राष्ट्र को बनाया जा सकता है विकसित : युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा
    आज समाज नेटवर्क

(Bhiwani News) भिवानी। ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के सहयोग से निकाली जा रही मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी रथयात्रा रविवार को चनाना व ढ़ाणी दरियापुर सहित अन्य गांवों में पहुचे। बैलगाड़ी रथयात्रा में सारथी किसान मनफूलट पटौदी रहे। उनके साथ वजीर श्योराण आलमपुर भी रहे। इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण आंचल के विकास एवं तरक्की की बात राजनीतिक दलों के लोगों के समक्ष मजबूती से रखने बारे ग्रामीणों को प्रेरित करना है, ताकि विकास की पटरी से उतरे ग्रामीण आंचल की तरफ सरकार का ध्यान केंद्रित किया जा सकें।

बैलगाड़ी रथ यात्रा पर लिखे विभिन्न मुद्दों से ग्रामीण प्रभावित दिखे

गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बैलगाड़ी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा के संयोजक गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके इस अभियान की सराहना की। बैलगाड़ी रथ यात्रा पर लिखे विभिन्न मुद्दों से ग्रामीण खासे प्रभावित दिखे तथा उन्होंने इस मुद्दे पर काफी देर तक विचार-विमर्श करने बाद आश्वासन दिया कि वे इस अभियान में ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के साथ है। इस मौके पर युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि राष्ट्र की तरक्की के लिए जरूरी है कि ग्रामीण आंचल को भी सुविधाओं से लैस किया जाए।

लेकिन सरकार व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण आंचल में समस्याओं का अंबार ही अंबार है। युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा के माध्यम से किसान को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त करने, एमएसपी लागू करने, डब्ल्यूटीओ से भारत को बाहर करने, पंचायत एक्ट-1994 लागू करने, बढ़ती बीमारियों पर भी बात करने जैसे मुद्दों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : वैश्य महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए किया अभिनंदन फ्रेशर पार्टी का आयोजन