
- परिजनों की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
(Bhiwani News) भिवानी। परिजनों की सहमति के बिना शादी और लिव-इन रिलेशनशिप को सामाजिक मूल्यों के विरुद्ध बताते हुए ग्राम स्वराज किसान मोर्चा व गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ने वीरवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर तोशाम एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा।
तोशाम अनाज मंडी से प्रदर्शन की शुरूआत हुई
ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु के नेतृत्व व तोशाम हल्का प्रधान ईश्वर बागनवाला की अध्यक्षता में वीरवार को तोशाम अनाज मंडी से प्रदर्शन की शुरूआत हुई, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे तथा मांगपत्र सौंपकर परिजनों की सहमति बगैर शादी व लिव इन रिलेशनशिप को बैन किए जाने की मांग उठाई।
परिजनों की सहमति बगैर शादी व लिव इन रिलेशनशिप को पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए हानिकारक बताया
प्रदर्शन का ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य संचालन मा. रूघबीर बेरा ने किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु, ट्रस्ट के अध्यक्ष व मोर्चा के महासचिव महेंद्र सिंह गोदारा तथा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि परिजनों की सहमति बगैर शादी व लिव इन रिलेशनशिप को पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए हानिकारक बताया।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिना माता-पिता की सहमति के बगैर शादी करने और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे परिवारों में दरारें पैदा हो रही हैं। उन्होंनने कहा कि भारतीय समाज पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है, जहां विवाह सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन माना जाता है। ऐसे में माता-पिता की सहमति के बिना लिए गए फैसले सामाजिक संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं और माता-पिता की सहमति को अनिवार्य किया जाए। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य मनफूल जटासरा पटौदी, राजबीर बागनवाला, अनिल बागनवाला, साहिल श्योरण, राज सिंह धनाना, दयानंद फौजी, राजपाल चाहर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहा महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय