Bhiwani News : व्यापारी और आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में कमी करे सरकार : डॉ. पवन बुवानीवाला

0
80
Bhiwani News : व्यापारी और आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में कमी करे सरकार : डॉ. पवन बुवानीवाला
डॉ. पवन बुवानीवाला

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव और चैम्बर ऑफ कॉमर्स, भिवानी के प्रधान डॉ. पवन बुवानीवाला ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई बढ़ोतरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि व्यापारी और आम जनता के हित में बढ़ाई गई जीएसटी दरों को कम किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

रेडीमेड कपड़ों पर 18 और 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले से महंगाई बढऩे का खतरा

डॉ. बुवानीवाला ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने पहले भी घोषणा की थी कि जीएसटी दरों को सरल और कम किया जाएगा। इसके विपरीत, रेडीमेड कपड़ों पर 18 और 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले से महंगाई बढऩे का खतरा है। उन्होंने कहा कि पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगाना और घडय़िों व जूतों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करना विचाराधीन है, जो कि अनुचित है।

पुराने वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर देना भी गलत

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद से व्यापारी वर्ग पहले ही कई करों का बोझ उठा रहा है। इसके साथ ही, पुराने वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर देना भी गलत है। यह बढ़ोतरी व्यापारियों और आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

डॉ. बुवानीवाला ने सुझाव दिया कि सरकार को न्यूनतम 1 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, और 5 प्रतिशत के साथ अधिकतम 15 प्रतिशत जीएसटी की दर तय करनी चाहिए। इससे न केवल महंगाई पर अंकुश लगेगा, बल्कि व्यापारी वर्ग और आम जनता को राहत मिलेगी। इसके अलावा, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत, स्थिर और केंद्रित बनाता है ध्यान एवं योग : महंत चरणदास महाराज