• तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहा कंप्यूटर शिक्षक, जांच की सूचना के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचा कंप्यूटर शिक्षक, स्कूल प्राचार्य ने पुलिस व विभाग को भेजी शिकायत

(Bhiwani News ) सतनाली। खंड के गांव पथरवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बैड टच करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्राओं द्वारा शिकायत देने के बाद कक्षा नौवीं व दसवीं की अनेक छात्राओं ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया तथा खुलकर कंप्यूटर शिक्षक पर क्लास रूम में बैड टच के आरोप लगाए। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य को भी लिखित रूप में दी। छात्राओं की शिकायत के बाद उनके अभिभावकों व ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर प्राचार्य से बात की तथा मौके पर कम्पयूटर शिक्षक को बुलाया गया परंतु वह नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक छात्राओं की शिकायत के बाद से ही स्कूल से गायब चल रहा है। ऐसे में हंगामेदार स्थिति हो गई तथा ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला जडक़र धरना देने की बात कही।

कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए थाना प्रभारी को शिकायत दी

इसके बाद सतनाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए थाना प्रभारी को शिकायत दी। कक्षा नौवीं व दसवीं की दर्जनों छात्राओं ने शिकायत के माध्यम से बताया कि जब वे कंप्यूटर क्लास लेते है तो कंप्यूटर शिक्षक लड़कों को क्लास से बाहर निकाल देता है तथा छात्राओं को बैड टच करता है व गलत तरीके से कमर व हाथ पर छूकर गंदी हरकतें करता है। वह क्लास के दौरान अन्य छात्राओं को आंख बंद करने के लिए कहता है। नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत देने के बाद दसवीं कक्षा की छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मुखर हो गई तथा उन्होंने भी अभिभावकों को अवगत करवाते हुए प्राचार्य को शिकायत दी। वहीं सोमवार को ग्रामीणों द्वारा मामले में हंगामे के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दी।

शिकायत में प्राचार्य ने बताया कि गत 26 जुलाई को नौंवी कक्षा के इंचार्ज पीजीटी शिक्षक धूप सिंह ने उन्हें बताया कि एक छात्रा कम्पयूटर शिक्षक के विरूद्व बैड टच की शिकायत कर रही है। इस पर उन्होंने छात्रा को इंचार्ज के साथ ऑफिस में बुलाया। इस दौरान पीडि़त छात्रा ने बताया कि कम्पयूटर शिक्षक उसके साथ बैड टच करता है तथा उसके बाएं हाथ की बाजू को पकडक़र दो तीन बार दबाया। जब उसने इसका विरोध जताया तो उसने हाथ छोड़ दिया तथा उसने घर से अभिभावक को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज उक्त शिक्षक छुट्टी पर है तथा जब कल वह स्कूल में आएगा तो जांच कमेटी बनाकर पूछताछ की जाएगी व उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। छात्रा द्वारा हिम्मत जुटाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के विरुद्ध अपना मुंह खोल दिया तथा शिकायत दी। इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम पंचायत पथरवा व जवाहर नगर के ग्रामीण तथा बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधी स्कूल में आए तथा अवगत कराया कि कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह छात्राओं के साथ बैड टच करता है तथा इसके विरुद्ध शिकायतों की जांच की जाए। उक्त शिक्षक ने उस दिन भी विद्यालय की ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी छुट्टी भेज दी तथा अगले दिन रविवार होने के कारण उसे सोमवार को ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में जांच के लिए बुलाया गया। इस बारे उसे फोन द्वारा भी सूचित किया गया। परंतु सोमवार को भी उक्त शिक्षक स्कूल में नहीं आया जिस पर ग्रामीणों को गुस्सा भडक़ गया तथा उन्होंने विद्यालय में जाकर हंगामा कर दिया।

शिकायत पेटी से शिकायत गायब मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भडक़ गया

वहीं नौंवी कक्षा की छात्राओं ने उक्त शिक्षक  के विरूद्व एक अन्य शिकायत सोमवार को स्कूल की शिकायत पेटी में डाली थी परंतु आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत पेटी का ताला तोड़ दिया व शिकायत भी वहां से गायब कर दी। आरोप है कि कम्पयूटर शिक्षक ने ही अपने कृत्यों को छिपाने के लिए अपने किसी जानकार से ऐसा करवाया है। शिकायत पेटी से शिकायत गायब मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भडक़ गया तथा उन्होंने स्कूल को ताला जडऩे की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें को शांत करवाया तथा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग व पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कम्पयूटर शिक्षक पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन वे स्कूल को ताला जड़ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

वहीं बताया जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार सांय कंप्यूटर शिक्षक ने मामले में अपने गांव की पंचायत के साथ सतनाली पहुंचकर कुछ लोगों की मध्यस्थता के साथ पथरवा व जवाहर नगर गांव के लोगों व छात्राओं के परिजन से बातचीत के प्रयास शुरू कर दिए थे।

कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो अनेक प्रयासों के बाद उभी  उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा बाद में उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।

इस बारें में स्कूल प्राचार्य उमेद सिंह ने बताया कि मामले में छात्राओं व ग्रामीणों की और से बैड टच की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है। इस बारें उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है तथा पुलिस को भी जांच के लिए लिखा गया है।

वहीं थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि उन्हें स्कूल प्राचार्य की ओर से शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है तथा जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की