Bhiwani News : बिन खर्ची-बिन पर्ची के योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं सरकारी नौकरियां : विधायक

0
75
Bhiwani News : बिन खर्ची-बिन पर्ची के योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं सरकारी नौकरियां : विधायक
गांव बडाला के जिम उद्घाटन करते विधायक घनश्याम सर्राफ।
  • भिवानी जिला को 5 करोड़ 70 लाख की लागत से नवनिर्मित 31 इनडोर जिम की मिली सौगात

(Bhiwani News) भिवानी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला से जिला भिवानी के करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 31 इनडोर जिम का उद्घाटन किया। जिला के विभिन्न गांवो में अलग-अलग नेताओं, प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इनडोर जिम का उद्घाटन किया।

हरियाणा की खेल नीति सहरानीय

इसी कड़ी में विधायक घनश्याम सर्राफ गांव बडाला के जिम उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति सहरानीय है। देश के अन्य प्रदेश भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं। बेहतर खेल नीति के बदौलत हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर सर्वाधिक मैडल जीतते हैं और विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं।

यह केंद्र ग्रामीण युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा

खेलों में भविष्य के लिए पर्याप्त संभावनाएं है, इसलिए युवाओं को खेलों में बढ़चढकऱ भाग लेना चाहिए। विधायक श्री सर्राफ आधुनिक फिटनेस सेंटर (जिम) का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस सेंटर की स्थापना खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने युवाओं से इस केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। गांव के सरपंच ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीण युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके खेल कौशल को निखारने में मदद करेगा।

लगभग 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 31 इनडोर जिम का उद्घाटन किया

गांव मिलकपुर में 14.34 लाख रुपये की लागत इनडोर जिम का उद्घाटन किया गया है। इसी प्रकार से गांव मुंढाल कला में 19.49 लाख रुपये, खरक कला पर 80.81, गुजारनी में 30.73, बडाला में 17.33, ढिगावा जाटान में 17.74, अलाउद्दीनपुर में 21.37 बुढेडा में 27.78, सिंघानी में 26.03, कुडल में 18.68, बददु चेना में 18.68, ढाणी डोला में 18.30, सोहसाड़ा में 15.35, फरटीया भीमा में 16.51, मोहम्मद नगर में 14.52, पहाड़ी में 13.77, खरकड़ी में 10.81, ओबरा में 16.16, पातवान में 10.81, हरियावास में 13.32, नूनसर में 21.67, सुरपुरा कला में 21.80, बहल में 13.94, खेड़ा में 14.17, जोप कला में 11.95, मोरका में 12.98, बड़वा में 16.51, लेघा हेतवान में 18.74, खानक में 31.11, सँडवा में 29.80, तोशाम में 28.96 लाख रुपये से आउटडोर जिम तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वामी विवेकानंद जयंती पर बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन