Bhiwani News : गोस्वामी लालदास मेमोरियल ट्रस्ट रजि. जैन चौक ने मनाया वीर बालक हकीकत राय का बलिदान दिवस

0
67
गोस्वामी लालदास मेमोरियल ट्रस्ट रजि. जैन चौक ने मनाया वीर बालक हकीकत राय का बलिदान दिवस
गोस्वामी लालदास मेमोरियल ट्रस्ट रजि. जैन चौक ने मनाया वीर बालक हकीकत राय का बलिदान दिवस

(Bhiwani News) भिवानी। वीर बालक हकीकत राय के बलिदान दिवस पर रविवार को गोस्वामी लालदास मेमोरियल ट्रस्ट रजि. जैन चौक द्वारा स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. ओमप्रकाश सरदाना एमसी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीर बालक हकीकत राय की प्रतिमा की साफ-सफाई कर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस मौके पर गोस्वामी लालदास मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.) के सचिव गनपत राय जसूजा ने कहा कि वीर हकीकत राय ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हिन्दू संस्कृति और परंपरा के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक है।

धर्म, संस्कृति व सिद्धांतों के लिए साहस दिखाने की प्रेरणा देता है हकीकत राय का जीवन : जसूजा

उन्होंने कहा कि वीर हकीकत राय ने मात्र 12 वर्ष की आयु में अपना जीवन कुर्बान कर दिया, लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि वीर हकीकत राय बलिदान दिवस हमें सिखाता है कि अपने धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों के लिए साहस दिखाना आवश्यक है। उनका जीवन संदेश देता है कि सच्चे मूल्य और सिद्धांतों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जाना चाहिए, भले ही इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। यह युवा पीढ़ी को साहस और निष्ठा की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स