(Bhiwani News) तोशाम। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद परिजनों को साकारत्मक ऊर्जा प्रदान करें।  एसडीएम आज मंगलवार को  सीडीपीओ श्रीमती विभूति की विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमती  विभूति ने 37 वर्ष की सरकारी सेवाओं में अपनी साकारत्मक भूमिका अदा की है ।

एसडीएम ने सीडीपीओ श्रीमती विभूति को विदाई समारोह में किया  सम्मानित

उन्होंने कहा कि जन्म के बाद जीवन की अलग-अलग यात्राएं होती हैं। इनमें पहली यात्रा युवावस्था में पढ़ाई की, दूसरी यात्रा सरकारी सेवा में अपनी सकारात्मक भूमि भागीदारी और तीसरी सेवा रिटायरमेंट के बाद परिवार व समाज में अपने जीवन के सकारात्मक अनुभव सांझे करके समाज  को मार्गदर्शन देना शामिल है। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि महिलाओं की समाज में हमेशा ही पुरुषों के बराबर की भागीदारी रही है।

सीडीपीओ विभूति ने 37 वर्ष की सरकारी सेवाओं में की अपनी भूमिका अदा

वहीं परिवार के उत्थान में महिला की विशेष भागीदारी होती है। इसी प्रकार सरकारी सेवाओं में भी विभिन्न विभागों में महिलाओं का विशेष योगदान होता है।  बता दें कि सीडीपीओ विभूति ने 27 मार्च 1987 को अपनी सेवाएं महिला एवं बाल विकास विभाग में जॉइनिंग करके शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने बतौर सुपरवाइजर पद ग्रहण किया और उसके बाद वें सीडीडीपी पद पर कार्यरत थी। सीडीपीओ श्रीमती विभूति ने महम, भूना, भिवानी और हिसार सहित विभिन्न  स्टेशनों पर अपनी सरकारी सेवाएं दी।  विदाई समारोह में सीडीपीओ विभूति के भाई समाधि, बहन डॉक्टर मीना, बेटा विपुल, रविंद्र कुमार और बेटी सृष्टि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कृष्ण कुमार, पंकज, मनोज कुमार, पूनम, उर्मिला, मीनाक्षी सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।