Bhiwani News : बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करता है बालिका दिवस : प्राचार्या सविता घणघस

0
118
Bhiwani News : बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करता है बालिका दिवस : प्राचार्या सविता घणघस
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली को रवाना करती प्राचार्या।
  • रा.व.मा.वि. की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल बताया राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही साथ कानूनी साक्षरता और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई।

राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य हर लडक़ी को सशक्त, आत्मनिर्भर और निपुण महिला बनने के समान अवसर मिलें

इस मौके पर विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसे प्राचार्या सविता घणघस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कि विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर शहर की विभिन्न चौराहों से होती हुई विद्यालय में ही संपन्न हुई।

इस मौके पर प्राचार्या सविता घणघस ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर लडक़ी को सशक्त, आत्मनिर्भर और निपुण महिला बनने के समान अवसर मिलें। इस अवसर पर सुधीर मलिक, सुमेर सिंह, पवन कुमार, सतेंद्र सिंह, मदन गोपाल, गीता फौगाट सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय के योग क्लब द्वारा आयोजित किया गया सूर्य नमस्कार सत्र का आयोजन