• घनश्याम सर्राफ की जीत पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी

(Bhiwani News) भिवानी। मंगलवार को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ की प्रचंड बहुमत की जीत पर भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर रमेश सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद, गुंडाराज से दूर हटते हुए लगातार एक बार फिर से राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर भाजपा को जिताने का काम किया है। उन्होंने कहा कि घनश्याम सर्राफ की आमजन हितैषी सोच व क्षेत्र के विकास की सोच ने उन्हे लगातार चौथी बार विधायक बनाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्षो के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी नीतियां लागू की, जिसके परिणाम भी जनता ने भाजपा को दिया। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है, जिन्होंने सही उम्मीदवार को चुना। रमेश सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं जनता का समर्थन इस जीत की नींव है। जिसके बाद भाजपा की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है।

सैनी ने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से बतौर विधायक घनश्याम सर्राफ ने पिछले 15 वर्षो में अनेक विकास कार्य करवाए, उन्ही की बदौलत जनता ने उन्हे लगातार चौथी बार विधायक चुना है। इस अवसर पर प्रजापत, अमित वर्मा, रत्नलाल सिंघल, केशव, लीलूराम, नवीन कुमार सिंघल, शिवम वर्मा, अशोक प्रजापत, निर्भय जमालपुर, मीना सैनी, संतोष, नंदा बॉक्सर, अभी नंदा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में मनाया गया भारतीय वायु सेना दिवस