(Bhiwani News) भिवानी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हिंदुस्तान गम एंड केमिकल्स भिवानी के सौजन्य से शुक्रवार को लोहारू खंड के गांव गोठड़ा में कृषि शिविर आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को ग्वार, नरमा, कपास, मूंग, मूंगफली आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त डा. आरके सैनी ने ग्वार का भरपूर उत्पादन लेने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने विशेष रूप से उखेड़ा रोग की रोकथाम के लिए कार्बेंडाजिम द्वारा बीज उपचार पर ज़ोर दिया। इसके अलावा ग्वार की फसल को हानि पहुंचाने वाले कीटों व बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी डा. संदीप यादव ने विभिन्न खरीफ फसलों विशेष कर मूंग, बाजार के बारे में किसानों को आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक मात्रा में जैविक खादों का प्रयोग करें, ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे। विषय विशेषण डा. संजीव कुमार ने किसानों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर बीज उपचार की दवा के सैंपल भी बांटे गए तथा गुलाबी सुंडी की रोकथाम के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 60 किसानों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी