• जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व गौसेवा को प्राथमिकता देने का लिया निर्णय : जेसी दिनेश गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रोहतक गेट स्थित एक निजी रेस्तरां में जेसीआई भिवानी डायमंड की सामान्य निकाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सदस्यों ने पिछले प्रोजेक्ट्स एवं गतिविधियों की समीक्षा तथा समाज हित में भविष्य में किए जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की। यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी डायमंड के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं वरिष्ठ सदस्य अंशुल लोहिया ने दी।

परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि बैठक में जेसीआई भिवानी डायमंड सदस्यों ने समाज के उत्थान के लिए सक्रिय भागीदारी की प्रतिबद्धता दोहराई और आने वाले महीनों में इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने का संकल्प लिया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी डायमंड के अध्यक्ष जेसी दिनेश गोयल ने बताया कि जेसीआई भिवानी डायमंड जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, नशे के दुष्प्रभाव, पक्षी संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, ताकि युवा पीढ़ी को समाज हित से जोड़ा जा सके।

पिछले वर्ष के सामाजिक कार्यो एवं आयोजनों की प्रगति पर विचार किया गया

प्रधान जेसी दिनेश गोयल ने कहा कि भिवानी डायमंड की सामान्य निकाय की बैठक में पिछले वर्ष के सामाजिक कार्यो एवं आयोजनों की प्रगति पर विचार किया गया तथा समाज में सुधार लाने के लिए नई योजनाओं पर चर्चा भी की गई। इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया, जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान व प्रदूषण नियंत्रण व गौवंश सेवा जैसे कार्यो को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

इस कड़ी में आने वाली 28 फरवरी को स्थानीय नंदीशाला में संस्था के वरिष्ठ सदस्य जेसी सुनील बंसल जी के सहयोग से हरा चारा सवामनी लगाई जाएगी। इस मौके पर संस्था के संरक्षक पवन बुवानीवाला, सचिव पुनीत मुरारका, कोषाध्यक्ष अंकुर मित्तल, पूर्व प्रधान दीपक गोयल, अजय गोयल, विकास अग्रवाल, संजय अग्रवाल एडवोकेट सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती एवं संत गाडगे महाराज की जयंती पर किया उन्हे याद