- रिटर्निंग अधिकारी मनोज दलाल तथा डीएसपी अशोक कुमार दी चुनावी तैयारियों की जानकारी
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा क्षेत्र के सामान्य सामान्य ऑब्जर्वर रंजीत कुमार सिंह आईएएस तथा पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार आईपीएस ने मंगलवार को राजस्थान सीमा के साथ लगते लोहारू सूरजगढ़ रोड़ तथा लोहारू से पिलानी रोड पर लगाए गए नाके का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गई फ्लाइंग स्क्वाड टीमों तथा स्टैटिक सर्विलेंस टीमों को सक्रिय करें तथा अवैध रूप से धन, शराब व नशीले पदार्थों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों की पालना की जाए। निर्वाचन आयोग की चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।
मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में कोई भी मिसमैच नहीं होना चाहिए तथा हर घंटे बाद मतदान की रिपोर्ट भिजवाई जाए
उन्होंने मतदान के दिन की जाने वाली तैयारियों के बारे में रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव से जुड़े अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में कोई भी मिसमैच नहीं होना चाहिए तथा हर घंटे बाद मतदान की रिपोर्ट भिजवाई जाए। रिटर्निंग अधिकारी मनोज दलाल ने सामान्य ऑब्जर्वर को बताया कि चुनाव के दौरान सभी नाकों पर एसएसटी टीमें सुरक्षा बल के साथ तैनात है।
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला की सीमाओं पर नकदी और अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री के आवागमन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान अंतर जिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी, कानून व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों एवं अवैध सामग्रियों की आवाजाही पर रोकथाम के लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। इस दौरान नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, बीडीपीओ धर्मपाल, अमित कुमार, एमटी ललित कुमार, श्याम सुंदर सांगवान, राजीव वत्स, निर्वाचन कानूनगो अनिल कुमार,जयपाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : लोकतंत्र में मतदान कर भागीदारी करें सुनिश्चित: राजीव वत्स