Bhiwani News : भिवानी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित

0
111
Full dress final rehearsal of district level Independence Day celebration held in Bhiwani
परेड़ की टुकड़ी का निरीक्षण करते उपायुक्त महाबीर कौशिक व वरूण सिंगला पुलिस अधीक्षक।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के भीम खेल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित हुई। फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ सुबह नौ बजे तिरंगा फहराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और मास पीटी शो जोरदार का प्रदर्शन किया।

भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक श्री सिंगला नेहरू पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद डीसी और एसपी भीम खेल परिसर पहुंचे। डीसी ने निर्धारित समय नौ बजे डीसी ने राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री सिंगला के साथ परेड में शामिल टुकडिय़ोंं का निरीक्षण किया। पुलिस उप अधीक्षक लोहारू अशोक कुमार के नेतृत्व में परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया। सीना ताने मार्च पास्ट की टुकड़ियां राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी।अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का भी संदेश दिया। अंतिम रिहर्सल में बच्चों ने शानदार मास पीटी शो का प्रदर्शन किया, जिसमें डंबल और लेजियम शामिल था।

इस मौके पर उपायुक्त महाबीर कौशिक ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदान और अमर शहीदों की कुर्बानी की बदौलत देश को आजादी मिली। हम अपने शहीदों को कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्कूलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत, देश की विभिन्न में एकता, हर घर तिरंगा तथा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी प्रकार का खलल ना पड़े, इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : रक्षाबंधन महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर मास्टर सतबीर रतेरा ने जताया मातृशक्ति का आभार