Bhiwani News : पौधरोपण कर पर्यावरण व मतदान प्रतिशत बढ़ाकर राष्ट्र के प्रति निभाएं जिम्मेवारी : अधिवक्ता प्रिया लेघां

0
180
Fulfill your responsibility towards the nation by planting trees and protecting the environment and increasing voting percentage
पौधारोपण करती चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां

(Bhiwani News) भिवानी। जिस प्रकार से स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है, उसी प्रकार से लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि मतदान प्रशितत्ता को बढ़ाया जाए। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वे पर्यावरण व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत भी बढ़ाएं, ताकि स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ मजबूत लोकतंत्र की भी स्थापना की जा सकें। यह बात चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में त्रिवेणी रोपित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, भूमिका, राजेश, सोनू सहित दर्जनों पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट रहे है। ऐसे में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है।

विधानसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर एक रिकॉर्ड कायम करें

उन्होंने कहा कि पर्यावरण हरा-भरा रहेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर एक रिकॉर्ड कायम करें, ताकि लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सकें। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें तथा अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सैन्य सम्मान के साथ दी सैनिक को अंतिम विदाई, बलजिंदर सिंह अमर रहे के लगे नारे

 यह भी पढ़ें: Jind News : पुलिस ने लाइन में कैडेट्स से करवाई फायरिंग