(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय मॉडल संस्कृति राजकीय वमा विद्यालय में घर-घर नामांकन अभियान को पांचवें दिन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीईओ विजय प्रभा, विद्यालय की प्राचार्य पूनम श्योराण एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ ने लोको कॉलोनी, पुराना शहर, भगत सिंह चौक, उप नागरिक अस्पताल क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के लाभों की जानकारी दी।
प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस के मुकाबले सरकारी स्कूलों में नाममात्र की फीस
बीईओ विजय प्रभा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में मुफ्त वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, वजीफा, शैक्षणिक एवं एडवेंचर टूर जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है, उन्हें फीस में विशेष छूट भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस के मुकाबले सरकारी स्कूलों में नाममात्र की फीस ली जाती है, जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल के सभी शिक्षक योग्यता परीक्षा पास करके आए हैं, जो बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अभियान के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सरकारी विद्यालयों में उनके बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और समग्र विकास के अवसर मिलेंगे। इस मौके पर उमेद सिंह, राजीव आर्य, नीरज शर्मा, राजीव वत्स, कमल शर्मा, अनिल सैनी, राजेंद्र सिंह, सुनीता देवी, रचना सोनी, सोमबीर शास्त्री, अनु देवी, रितु कुमारी, सुमित श्योराण, दिनेश खेतान, ईश्वर सिंह, विद्याधर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हड़ताल के दौरान का वेतन व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कर्मियों ने सौपा ज्ञापन