(Bhiwani News) लोहारू। तीज पर्व पर महिलाओं के उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लोहारू समस्या समाधान सामाजिक संगठन एवं अंचा देवी मेमोरियल ट्रस्ट सोहासरा के संयुक्त तत्वावधान में सिलाई कटाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने किया। इस मौके पर समाजसेवी रमेश कौशिक ने बताया कि किसी भी समाज को ऊपर उठाने में महिलाओं का विशेष योगदान होता है। समाज में बहुत सी महिलाएं ऐसी होती है जिनमे योग्यता तो भरपूर होती है लेकिन उचित जानकारी एवं प्रशिक्षण के अभाव में वह वंचित रह जाती है। महिलाएं अपनी दिनचर्या एवं अन्य घरेलू कार्यों की व्यस्तता के कारण उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाती।

ऐसे में महिलाओं को उचित प्रशिक्षण देने के लिए लोहारू में इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है। लोहारू समस्या समाधान के संस्थापक एवं शिविर के व्यवस्थापक प्रदीप सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हरियाली तीज के अवसर पर आदर्श रामलीला मैदान में किया गया है। शिविर में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया है। उन्होंने सभी महिलाओं एवं आम नागरिकों को इस शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने की अपील की ताकि महिलाएं इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर आरती शर्मा, संपति सैनी, डा. राजीव वत्स, जगदीश जायलवाल सहित अनेक गणमान्य लोग व महिलाएं मौजूद रही।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : नालंदा डालनवास में हर्षोल्लास से मनाया गया तीज उत्सव