- स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज व सुलभ पहुंच का एक सशक्त माध्यम नि:शुल्क शिविर : डॉ . एमएल शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज व सुलभ पहुंच का एक सशक्त माध्यम है, जो समाज में स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन को प्रोत्साहित करते है। नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गिरिराज जागृति मिशन के तत्वावधान में जीएमसी अस्पताल द्वारा रविवार को पतराम गेट स्थित श्री दादू दयाल पब्लिक स्कूल के मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क स्क्रीनिंग हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में सानिध्य महंत दौलतराम का रहा। इस अवसर पर 165 नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा डा. साहिल वर्मा एवं डा. सुरेंद्र यादव ने मरीजों की जांच कर जरूरत अनुसार नि:शुल्क लैबोरेट्री टैस्ट भी किए गए। इस मौके पर जीएमसी अस्पताल के निदेशक डा. एमएल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों में जांच करवाने से शुरुआती स्वास्थ्य परीक्षण होने से बीमारियों का जल्दी पता लगाया जा सकता है। इससे गंभीर बीमारियों का समय पर इलाज संभव हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर एक प्रकार का सामाजिक कल्याण भी है, जो समुदाय को मजबूत बनाता है और समाज में एकजुटता और देखभाल की भावना को बढ़ावा देता है। डा. एमएल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का बुजुर्गो को गुणात्मक लाभ मिलता है। जिसमें अनुभवी चिकित्सक बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ उन्हे स्वस्थ रहने के लिए सही खान-पान, व्यायाम और जीवनशैली के सुझाव भी देते है। जिससे उनकी सेहत में सुधार होता है तथा वे एक बेहतर जीवन जी सकते हे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी में राज रीफ वैटरन सोल्जर फैमिली के दसवें पूर्व सैनिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन