Bhiwani News : नि:शुल्क नेत्र जांच एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित

0
204
Free eye checkup and cancer screening camp organized
शिविर में जांच कराते मरीज।

(Bhiwani News )भिवानी। स्थानीय दादरी गेट स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में 300 लोगों को पहले आओ-पहले आओ के आधार पर कूपन वितरित किए गए। इस दौरान चिकित्सकों की टीम द्वारा 67 मरीज का नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन किया गया तथा 15 मरीजों ने कैंसर स्क्रीनिंग जांच करवाई। कैंप में गुरूग्राम के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व कैंसर स्क्रीनिंग कैंप के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का सहयोग रहा। कैंप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आंखों के निशुल्क ऑपरेशन व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि कैंप में लाभ लेने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में इस कैंप के बारे में जानकारी दें, जिससे कि जिन लोगों को नेत्र ऑपरेशन व कैंसर स्क्रीनिंग जांच की आवश्यकता है, वे इसका लाभ ले सकें। चेतन ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतते हुए कैंसर से संबंधित स्क्रीनिंग जांच अवश्य करवाएं, क्योंकि समय रहते जांच करवाने से इलाज संभव है तथा भिवानी परिवार मैत्री संघ इसके लिए संकल्प लिए हुए है। इस अवसर पर कैंप के संयोजक डॉलर परिवार से प्रमोद गुप्ता ने कहा कि उनके भाई दीनदयाल गुप्ता ने बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से पूरे परिवार को साथ लेकर आमजन की सेवा का बीड़ा उठाया।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन