(Bhiwani News) भिवानी। आयुष विभाग के महानिदेशक डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक हस्पताल में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं आयुर्वेद नवाचार और उद्यमिता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. रश्मि शर्मा की देखरेख में किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. रश्मि शर्मा ने आयुर्वेदिक नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की बारीकियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा में रोगी के रोग की बारीकियों को जानकर उसी के अनुसार बीमारी का उपचार किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग का उद्देश्य आयुर्वेद के क्षेत्र में नए विचारों की खोज करने और अध्ययन करने में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को संसाधन, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करके अनुसंधान के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास नवाचार को बढ़ावा देकर, आयुष विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास करना है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयुष विभाग के डॉ. हरीश कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. रश्मि शर्मा, डा. संजय वैद, डा. प्रीति शर्मा, डा. निशा योगा स्पेशलिस्ट, डा. अर्चना ने शिरकत की। चिकित्सा शिविर में डॉ. हरवेंद्र राणा, डा. जयबीर, डा. दीपक वर्मा, डा. सोनल, योगा स्पेशलिस्ट निशा आदि की टीम ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व योगा पद्धति से लगभग 350 मरीजों की जांच करते हुए निशुल्क दवाइयां वितरित की।

 

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा