- साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
(Bhiwani News) भिवानी। जिला भिवानी की साइबर क्राइम पुलिस ने फेसबुक पर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भिवानी निवासी से 22,848 रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके पास से 7,600 रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर, बिटकॉइन में निवेश कर तीन गुना लाभ का लालच दिया गया
इस मामले में शिकायतकर्ता मुकेश ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 5 अक्टूबर 2024 को उन्होंने फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करने पर उन्हें बिटकॉइन में निवेश कर तीन गुना लाभ का लालच दिया गया। आरोपियों ने निवेश के नाम पर अलग-अलग चार्ज व कमीशन के बहाने उनसे 22,848 रुपये ले लिए।
शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 19 जनवरी 2025 को साइबर क्राइम थाना के मुख्य सिपाही रफीक और उनकी टीम ने राजस्थान में दबिश देकर मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र नंदपाल, निवासी विजयपुर, जिला सवाई माधोपुर, राजस्थान और राज सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी अमरपुरा, जिला दौसा, राजस्थान) के रूप में हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिनेश और राज की दोस्ती 3-4 साल पहले जयपुर में हुई थी, जब दोनों एक ही कमरे में किराए पर रहते थे। दिनेश ने राज को ऑनलाइन ठगी के काम में शामिल किया। ठगी के पैसे दिनेश, राज के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था। इसके बाद ये पैसे निकालकर दोनों आपस में बांट लेते थे।
3 मोबाइल फोन बरामद किए
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,600 रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है।
साइबर क्राइम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन निवेश के विज्ञापन पर तुरंत भरोसा न करें। ऐसी किसी गतिविधि से संबंधित जानकारी मिलने पर तुरंत डायल 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के छठे दिन बताया स्वदेशी, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का महत्व