• लडक़े व लड़कियों दोनों ही वर्ग में भिवानी ने हिसार को हराया : महासचिव बबीता दहिया

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लडक़े व लड़कियों की 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप, तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप तथा प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप वीवार से शुरू हुई।

शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व

चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की लडक़ें व लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह, विद्यालय प्राचार्य जयप्रकाश तंवर व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

आयोजन का उद्देश्य लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढऩे की भावना

उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य यही होता है कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, मिलकर काम करने व लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढऩे की भावना विकसित की जा सकें। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप में लडक़े वर्ग में पंचकूला ने पानीपत को, भिवानी ने हिसार को, सिरसा ने झज्जर को तथा रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को हराया।

वही लड़कियों के वर्ग में पानीपत में पंचकूला को, रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को, भिवानी ने हिसार को तथा जींद ने सिरसा को हराया। उन्होंने बताया कि तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप में लडक़ों के वर्ग में रोहतक ने हिसार को, पंचकूला ने रेवाड़ी को, पानीपत ने झज्जर को तथा सोनीपत ने महेंद्रगढ़ को हराया।

वही लड़कियों के वर्ग में पंचकूला ने पानीपत को, कैथल ने हिसार को, झज्जर ने सिरसा को तथा रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को हराया। प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्स नेटबॉल में जींद ने पंचकूला को, सोनीपत ने हिसार को हराया, रोहतक ने रेवाड़ी को तथा झज्जर ने सिरसा को हराया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पोश अधिनयम जिला शिकायत कमेटी की चेयरपर्सन बनी अधिवक्ता मीना शर्मा