(Bhiwani News) भिवानी। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल महिला चैंपियनशिप का आगाज शनिवार से हुआ। प्रतियोगिता में देशभर के 16 विश्वविद्यालयों से करीब 350 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर भीम अवार्डी गुरमेल ढांडा पहुंचे। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता, कुलसचिव डा. भावना शर्मा के मार्गदर्शन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुरेश मलिक की अगुवाई में तथा प्रतियोगिता निदेशक मनजीत सिंह ढांडा की देखरेख किया जा रहा है।
पहले दिन सीबीएलयू ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीकट केरला को हराकर अगले चरण में किया प्रवेश
प्रतियोगिता के पहले दिन चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद ने एससीएसवीएमवी कंचनपुरा तमिलनाडु को 21-13 के अंतर से, पेरियार यूनिवर्सिटी सलेम तमिलनाडु ने आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर को 33-7 के अंतर से, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर ने एमजी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 20-16 के अंतर से, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ने बेहरमपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा को 28-18 के अंतर से, वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी अमरावती ने को 20-14 के अंतर से, भिवानी सीबीएलयू ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीकट केरला को 29-19 के अंतर से, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोटायाम ने पारूल यूनिवर्सिटी वडौदरा गुजरात को 18-16 के अंतर से हराया।
कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय वर निरंतर अभ्यास सफलता का मूल मंत्र : डा. जगबीर सिंह
इस मौके पर मुख्यअतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं सूचना आयुक्त डा. जगबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि भीम अवार्डी गुरमेल ढांडा, सीबीएलयू कुलपति दीप्ति धर्माणी ने कहा कि खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवा कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने कहा कि एशियन खेलों और ओलंपिक खेलों में हमारी बेटियों ने विश्व पटल पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने योग करतब दिखाए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर प्रो. मितेश शर्मा प्रधान स्पोर्ट्स काउंसिल, उपाध्यक्ष प्रो. वजीर गोयत, डा. लख्खा सिंह, आयोजन सचिव डा. गीता, डा. विरेंद्र, डॉ. सुनील भारद्वाज, डा. अनुराग, डॉ. महेंद्र, डा. मनजीत दलाल, कुलदीप गुलिया, मुक्केबाजी विकास पराशर, अजमेर सिंह कुश्ती कोच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM