• सरकार की अनदेखी व कमजोर नेतृत्व के कारण मूलभूत समस्याओं से घिरा आमजन : बृजेंद्र सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनसे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर ग्रामीण विकास की उपेक्षा का आरोप लगाया। यह जानकारी देते हुए अशोक सिवाच ने बताया कि पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह शुक्रवार को गांव कलिंगा व खरक गांवों में पहुंचे।

इस दौरान पूर्व सांसद ने गांव कलिंगा में मुकेश परमार के घर पहुंचकर उसका हाल-चाल जाना। वही गांव रिवाड़ीखेड़ा में ट्रैक्टर-ट्रॉली देने पर सरपंच प्रतिनिधि व पंचों ने पूर्व सांसद को खरक में पगड़ी एवं फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व सांसद ने खराब सडक़ों, जल निकासी की समस्या, बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं खुलकर रखीं।

गांवों में सडक़, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की हालत चिंताजनक

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि गांवों में सडक़, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की हालत चिंताजनक है, लेकिन सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी व कमजोर नेतृत्व के कारण ही आज आमजन मूलभूत समस्याओं से घिर चुका है। बृजेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेगी और वे स्वयं भी इन मुद्दों को उचित मंचों पर उठाएंगे।

इस अवसर पर सुखबीर कमांडो, टीनू आजाद, रामबीर ठेकेदार, मुकेश परमार, नरेश शर्मा, वीरेंद्र किरोड़ी, मनजीत जताई, राजू मेहरा, सोनू तालु, अनूप बडेसरा, मोहित फौगाट, वीरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्य स्तरीय समारोह में जिला में प्रथम रही पीएम श्री रा.व.मा.वि. भानगढ़ की प्राची