Bhiwani News : नेशनल चैंपियनशिप का पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

0
143
Bhiwani News : नेशनल चैंपियनशिप का पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
लोहारू में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में विशिष्ठ अतिथी बार प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी को सम्मानित करते आयोजक।

(Bhiwani News) लोहारू। भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फैडरेशन की अगुवाई में हरियाणा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसियशन द्वारा लोहारू शहर में नव वर्ष के दिन से ही नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। पांच दिवसीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और बेंच प्रैस की प्रतियाेगिताओं में अपनी ताकत दिखाने के लिए 28 राज्यों के 750 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सबसे अधिक हरियाणा और पश्चिमी बंगाल के खिलाड़ी शामिल हैं।

बुधवार को प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सभी राज्यों के बॉडी वेट का कार्य चला और विवेकानंद स्कूल, ठुकराल स्कूल सहित अनेक स्कूली छात्र छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति की झलक पूरे देश के खिलाड़ियों के सामने बिखेरी को खिलाड़ियों की एक ही आवाज निकल रही थी कि हरियाणा नैं तो लट्ठ गाड़ दिया।

28 राज्यों के महिला व पुरूष खिलाड़ी स्ट्रैंथ लिफ्टिंग और बेंच प्रैस की प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे

गौरतलब है कि एक से पांच जनवरी तक अनाज मंडी प्रांगण में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भारतवर्ष के 28 राज्यों के महिला व पुरूष खिलाड़ी स्ट्रैंथ लिफ्टिंग और बेंच प्रैस की प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि नेशनल चैंपियनशिप में अमेरिका, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय कोच और खिलाड़ी बतौर मुख्यातिथी शिरकत कर रहे हैं।

चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर, दिव्यांग महिला व पुरुषों की अलग अलग कैटेगरी बनाई गई

इस नेशनल चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों के 600 पुरूष खिलाड़ी और 150 महिला खिलाड़ी आज से अपना दमखम दिखाएंगे। नेशनल चैंपियनशिप में दो तरह के इवेंट आयोजित होंगे। इसमें इंक्लाइन बेंच प्रेस तथा स्टैंथ लिफ्टिंग के हैक लिफ्ट और टू हैंड कार्लिंग होंगे। इस चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर, दिव्यांग महिला व पुरुषों की अलग अलग कैटेगरी बनाई गई हैं।

देश के विभिन्न कोनों से आए हुए 90 पुरूष कोच तथा 30 महिला कोचों ने बॉडी वेट में अपनी भूमिका निभाई तथा सफल खेलों का आयोजन इनके कंधों पर रहेगा। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए एशियाई स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फैडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट अगजामूव जहन कजाकिस्तान, नेपाल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के जनरल सचिव जीवन गिरी, श्रीलंका के प्रेसिडेंट मरजाईनुद्दीन आराफात के अलावा भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के अध्यक्ष प्रमोद सामर उदयपुर, बाबुल विकास जनरल सेक्रेटरी भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, अशोक सिंह जमाल जम्मू एंड कश्मीर उपाध्यक्ष भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग

वरिष्ठ महिला कोच पूनम तिवारी, मनोज सिंह टेक्निकल डायरेक्टर भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के अलावा लोहारू बार प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, महेश श्योराण, प्राचार्य जितेन्द्र भारद्वाज, नरेश ठुकराल, संजय नेहरा, डा. राजीव वत्स, डा. सुखबीरसिंह, प्रोफेसर पूनम, एसकेएस के प्रधान सुरेश भारद्वाज, पवन स्वामी, बीइओ विजयप्रभा, देवीसिंह सोनी, कमलेश भोडूका, विजय शेखावत, बलवंत सरपंच गोठड़ा, बंटी तायल सहित अनेक स्थानीय लोग और अनेक राज्यों के खिलाड़ी और कोच मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : खंड स्तरीय युवा संसद सत्र कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागोकी की टीम विजेता