(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताते हुए जननायक जनता पार्टी के भिवानी युवा हल्का अध्यक्ष राजेश ग्रेवाल ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला का निधन राजनीति के एक युग का अंत है। हरियाणा प्रदेश ही नहीं, अपितु देश भर में उनकी पहचान एक संघर्षशील नेता के रूप में थी।
प्रदेश की समान रूप से तरक्की में अपना अहम योगदान दिया
जिन्होंने हर वर्ग के हितों के लिए आवाज उठाई तथा अपने शासनकाल के दौरान सभी वर्गो के हितों के लिए काम करते हुए प्रदेश की समान रूप से तरक्की में अपना अहम योगदान दिया। राजेश ग्रेवाल ने कहा कि स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने पिता पूर्व प्रधाानमंत्री जननायक स्व. चौ. देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनहित की अनेक नीतियां लागू की और हर वर्ग का भला करने का काम किया।
जब लोगों द्वारा उनके समक्ष अपनी समस्एं रखी जाती थी तो उन्होंने प्रयास रहता था कि उन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। जजपा भिवानी युवा हल्का अध्यक्ष राजेश ग्रेवाल ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की राजनीति में बहुत से लोग ऐसे है
जो उच्च पदों पर बैठे है, वे चौ. ओमप्रकाश चौटाला की जनहित की राजनीति से प्रभावित थे तथा उन्हे अपना गुरू मानते थे। उनहेंने कहा कि समाज हित की ऐसी सोच रखने वाले नेता का इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह पूरे प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कास्मैटिक एसोसिएशन ने दिव्यांग बच्चों संग केक काटकर मनाया भिवानी का 52वां जन्मदिन