• बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को हिसार में पीएम मोदी की होगी हिसार की जनसभा: दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू व बहल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को हिसार में पीएम मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है। इसके लिए उन्होंने कार्यकताओं की ड्यूटी लगाई और कहा कि इस रैली को लेकर लोहारु हलके में उत्साह का माहौल।

बयान बाजी बंद कर और कार्यक्रम में पहुंचकर हवाई जहाज से अयोध्या की सवारी कर रामलला के दर्शन करें

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि हिसार की जनसभा में बढ़-चढक़र भाग ले। हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वह बयान बाजी बंद कर और कार्यक्रम में पहुंचकर हवाई जहाज से अयोध्या की सवारी कर रामलला के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से पंजाब हरियाणा और राजस्थान को काफी फायदा होगा और हिसार के आसपास क्षेत्र में व्यापार को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि लोहारू हलके से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इस भव्य जनसभा में भाग लेने के लिए तैयार हैं। जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में फसल कटाई व कढ़ाई का कार्य अपने चरम पर है, इसके बावजूद लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व जोश देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल अंबेडकर को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी सशक्त माध्यम बनेगी।

प्रदेश को बड़ी सौगात

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन से इस क्षेत्र में व्यापार बढ़ेगा और इस एयरपोर्ट से पंजाब हरियाणा राजस्थान को फायदा होगा।

हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वह बयान बाजी बंद करें और कार्यक्रम में पहुंचकर हवाई जहाज से अयोध्या की सवारी कर रामलाल के दर्शन करें। इस मौके पर अनेक पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : भारतीय सभ्यता व संस्कृति के संवाहक का प्रतीक हैं मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन : गोठवाल