Bhiwani News : बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने पार्थ इनडोर क्रिकेट अकादमी का किया उद्घाटन

0
75
Bhiwani News : बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने पार्थ इनडोर क्रिकेट अकादमी का किया उद्घाटन
क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ पर पहुंचे बीबीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का स्वागत करते पूर्व रणजी खिलाड़ी जोगेंद्र सिंह।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय बीटीएम चौक स्थित फिट एंड फाइन हेल्थ क्लब के परिसर में पार्थ इनडोर क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध चौधरी ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, खेलप्रेमी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस मौके पर अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि भिवानी जैसे उभरते हुए शहर में क्रिकेट के प्रति उत्साह और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

विश्वास :अकादमी आने वाले समय में कई प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी

ऐसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इनडोर क्रिकेट अकादमी की अत्यंत आवश्यकता थी, जो यहां के खिलाडिय़ों को उचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हे विश्वास है कि यह अकादमी आने वाले समय में कई प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी।

इस मौके पर फिट एंड फाइन हेल्थ क्लब (जिम) एवं पार्थ इनडोर क्रिकेट अकादमी के संचालक पूर्व रणजी खिलाड़ी जोगेंद्र सिंह, जो कि पिछले 15 वर्षों से फिटनेस जगत में सक्रिय है, ने बताया कि हमारा उद्देश्य भिवानी के युवाओं को विश्व स्तरीय क्रिकेट सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।

रिटायर्ड डीपीई टीआईटी स्कूल धर्मवीर सिंह व पूर्व पार्षद बलवान प्रधान ने बताया कि यह अकादमी ना केवल खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि भिवानी को खेल मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने में भी सहायक होगी।

इस अवसर पर हरियाणा रणजी टीम के पूर्व कप्तान व भारतीय अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके सन्नी सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी संजय दलाल, जसवीर सिंह, सुमित शर्मा, वजीर सिंह, रामबीर, सीए ललित, ओमप्रकाश, राजेश बागोरिया, कमल सिंह, मुनेश क्रिकेट कोच, नरेंद्र घणघस एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सांसद धर्मबीर सिंह और राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने की जिला खनिज कोष के क्रियान्वयन की समीक्षा