• डीसी ने फसल खरीद के साथ-साथ उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

(Bhiwani News )लोहारू। जिला में खरीफ फसल की सुचारू रूप से खरीद को लेकर डीसी महावीर कौशिक ने जिला की सभी मंडियों व फसल खरीद केंद्रों पर कमेटियो का गठन किया गया है। अधिकारियों की ये कमेटी खरीफ फसल की सुचारू खरीद के साथ-साथ मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल पंजीकरण, खरीदी गई फसल के भुगतान व फसल खरीद से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगी। डीसी महावीर कौशिक ने मंडी व खरीद केंद्र से संबंधित कमेटी के अध्यक्ष व संबंधित सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों की फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य भी सुचारू रूप से करवाए। फसल खरीद के दौरान किसानों के समक्ष किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

डीसी महावीर कौशिक द्वारा जारी आदेशानुसार भिवानी मंडी में एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में लोहारू मंडी में डीडीपीओ आशीष मान, तोशाम मंडी में एसडीएम अशवीर सिंह, सिवानी मंडी में एसडीएम वीरेंद्र सिंह, बवानी खेड़ा मंडी में डीआरओ सुरेश कुमार, जुई मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, बहल मंडी में बीडीपीओ सुमित कुमार बेनीवाल, पाजू खरीद केंद्र में नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार और ढिगावा खरीद केंद्र में तहसीलदार लोहारू नवनीत के नेतृत्व में कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में संबंधित मार्केट कमेटी के सचिव, सहायक खाद्य एवम् आपूर्ति अधिकारी तथा खरीद निरीक्षक शामिल किए गए हैं।

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। किसानों को नियमानुसार टोकन जारी करें। फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। डीसी ने कहा कि फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य भी तेजी से होना चाहिए। फसल खरीद के बाद किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय में उनके खाते में जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फसल खरीद केंद्र में किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। फसल खरीद में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :  Hisar News : गोल्डन ऑवर में सड़क दुर्घटना दौरान घायल व्यक्तियों की करें मदद : पुलिस अधीक्षक