Bhiwani News : वन विभाग द्वारा लोहारू से ढाणी अकबरपुर सडक़ मार्ग पर किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

0
186
Forest department launched plantation campaign on Loharu to Dhani Akbarpur road
लोहारू से ढाणी अकबरपुर रोड पर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।

(Bhiwani News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ गया है तथा वातावरण भी दूषित हो गया है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की पहल करनी चाहिए तथा पौधरोपण के पश्चात उसका पालन पोषण बच्चे की भांति किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिल सके। वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को लोहारू से ढाणी अकबरपुर सडक़ मार्ग के साथ वन विभाग के भूखंड में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने राजस्व कॉलोनी में भी पौधारोपण किया और एसडीएम अमित कुमार को लघु सचिवालय परिसर तथा रिहायशी कॉलोनी में एक हजार से भी अधिक पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में एक विस्तृत अभियान चलाकर लाखों पौधे लगाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान किया है जिसका हर व्यक्ति को अनुसरण कर मां को समर्पित एक पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां के नाम लगाए गए पौधे से आत्मीयता का भाव और लगाव बनता है परिणाम स्वरूप उसकी देखभाल भी अधिक होगी। वित्त मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए कि स्कूलों व कॉलेजों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को साथ लेकर पौधारोपण किया जाए।

मानसून सीजन में लोहारू में लगाएं जायेंगे एक लाख 30 हजार पौधे

डीएफओ डॉ राजीव वत्स ने वित्त मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिला भिवानी को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त करने के लिए चालू सीजन में 7 लाख 24 हजार 800 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आरएफओ ओमप्रकाश पिलानिया ने बताया कि वन विभाग तथा विभिन्न संस्थाओं व योजनाओं के तहत चालू सीजन में उपमंडल को हरा-भरा करने के लिए करने के लिए एक लाख 30 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जल शक्ति अभियान के तहत एक पंचायत को 500 पौधे उपलब्ध कराए जा रहे  है तथा आम नागरिकों के लिए 18 हजार पौधे फ्री दिए जा रहे है। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, डीएमईओ श्याम सुंदर गुप्ता, नपा सचिव तेजपाल, विजय शेखावत, राजीव श्योराण, कमलेश भोडूका, कमल सैनी, धनपत सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सैनिक बलजिंदर के निधन पर जताया शोक

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने गांव सोहांसड़ा का दौरा कर सेना के जवान बलजिंदर सिंह के निधन पर उनके निवास स्थान जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी है। उनके मान सम्मान को कम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा संवेदना व्यक्त की।

वित्त मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने रविवार सुबह अपने आवास पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तुरंत समाधान किया जाए तथा आमजन को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोहारू हलके को आदर्श हलका बनाया जाएगा तथा लोहारू के विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा