(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि किसी भी चुनाव की पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि वहां की फोटोयुक्त मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो। इसी चलते निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य दो अगस्त से शुरु हो चुका है, जो कि 16 अगस्त तक चलेगा। इसी कड़ी में मौजूद मतदाता सूचियों का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन दो अगस्त को किया जा चुका है। 16 अगस्त तक कोई भी नागरिक अपने वोट से संबंधित दावे एवं आपत्ति दे सकता है।

इस विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ 4, 10 और 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे, जिसमें नए वोट बनाने के साथ-साथ लोगों से दावे एवं आपत्ति भी प्राप्त करेंगे। 26 अगस्त को दावे एवं आपत्तियों का निपटान किया जाएगा तथा 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक शनिवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विपिन कुमार और एसडीएम हरबीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है, लेकिन अक्सर लोग मतदान के दिन ही मतदाता सूची को चेक करते हैं, जिसमें उनके नाम व पता आदि में त्रुटि मिलती है, जिससे मतदान करने में दिक्कत पैदा होती है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया है, जिसमें नागरिक अपने वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार त्रुटि को दुरूस्त करवा सकते हैं, जिसमें जगह परिवर्तन, नाम कटवाना, अपना फोटो सही होना आदि शामिल है, जो कि मत प्रयोग के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक नागरिक को मतदान का बराबर अधिकार दिया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बीएलओ अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रहो हो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन या निर्वाचन कार्यालय में जरूर दें।

इस दौरान चुनाव उप तहसीलदार विनोद कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में देकर अपना वोट अवश्य बनवाएं। किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भरकर जमा करवाएं।

जिला में फिलहाल कुल आठ लाख 74 हजार 335 मतदाता हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी महावीर कौशिक ने जानकारी देते हुए जिला में फिलहाल कुल आठ लाख 74 हजार 335 मतदाता हैं, जिनमें से 46 लाख दो हजार 606 पुरुष तथा 41 लाख एक हजार 729 महिला मतदाता हैं। जिला में 29 पोलिंग स्टेशन नए बनाए गए हैं, जिससे अब कुल 941 पोलिंग बूथ हो गए हैं। उन्होने बताया कि जिला में कुल 8359 सर्विस वोटर हैं। इसी प्रकार से जिला में चारों विधानसभाओं में 7457 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 4959 पुरुष तथा 2498 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 18 से 19 वर्ष तक के 18 हजार 465 मतदाता हैं, जिनमें 12 हजार 852 पुरुष तथा 5613 महिला मतदाता हैं। जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार 477 मतदाता हैं, जिनमें 4116 पुरुष तथा 8361 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि जिला में चारों विधानसभाओं में 941 बीएलओ तथा 72 सुपरवाईजरी नियुक्त किए गए हैं।

ईवीएम की जा रही है प्रथम स्तर की चेकिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने बताया कि जिला में लघु सचिवालय में स्थित ईवीएम वेयर हाउस में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अगस्त से ईवीएम की प्रथम स्तर की चेकिंग की जा रही है, जो बेल कंपनी के इंजीनियर द्वारा की जा रही है। जिला में 2331 बीयू, 1237 सीयू और 1255 वीवीपैट हैं। प्रथम स्तर की चेकिंग का कार्य 16 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि चेकिंग कार्य के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया जा चुका है ताकि वे भी आकर इस कार्य को देख सकेंं। कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चैकिंग कार्य को देखने आ भी चुके हैं।