• नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग पर रहेगा पूर्ण अंकुश : शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल
  • रिपोर्ट मिलते ही तुंरत रद्द होगा परीक्षा केंद्र : शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल पर अंकुश लगाने के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर बोर्ड के उप सचिवों व सहायक सचिवों के साथ बैठक की और उन्हें व्यवस्था बारे विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए।

पल-पल की रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई

शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि बोर्ड प्रशासन द्वारा सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं और पल-पल की रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के नोडल अधिकारियों को एक मशालवाहक के तौर पर कार्य करना होगा, ताकि गलत कार्य में शामिल लोगों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर तीन बिंदुओं पर मुख्य रूप से फोकस करना होगा।

पहले पेपर लीक को कतई सहन नहीं किया जाएगा। दूसरा परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी सूरत में भीड़ इक_ी नहीं होनी चाहिए और तीसरा नकल पर पूर्ण अंकुश लगाना होगा। डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में रूट चार्ट के साथ उड़ान दस्तों की तैनाती की गई है। प्रत्येक उडनदस्ता लगभग छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगा। प्रत्येक उडनदस्ते को शुरुआती परीक्षा केंद्र की चेकिंग के दौरान का फोटोग्राफ नोडल अधिकारी को भेजना होगा। नोडल अधिकारी इस बारे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी परीक्षाओं के समापन होने तक अलाट किए गए जिलों में ही ठहरेंगे और पूरी निगरानी करके रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ नजर आती है तो उसका रिकॉर्ड तैयार करके प्रेषित किया जाए ताकि तुरंत प्रभाव से परीक्षा केंद्र को रद्द किया जा सके।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव बड़ेसरा निवासी नकुल मौत मामले में परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप