(Bhiwani News) भिवानी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में रविवार को जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री कौशिक ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में कहीं भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न होने दें। सीविजिल एप पर आने वाली आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायतों का निर्धारित समय में निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें ताकि चुनाव पारदर्शी ढंग से संपन्न बैठक के दौरान निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने कहा कि जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई हैं, जो सिविजल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटारा करेंगी। उन्होंने कहा कि सीविजिल एप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निपटारा करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाने में फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान डीआईओ अमित लांबा ने चुनावी गतिविधियों की मॉनिटरिंग से जुड़ी मोबाइल एप के संचालन को लेकर भी नोडल अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी वाहन में नगदी या ड्रग्स आदि पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से आबकारी- कराधान विभाग को दें। बैठक में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने भी जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव उप तहसीलदार विनोद कुमार, चुनाव कानूनगो सतीश कुमार व रामफल सहित सभी एफएसटी टीमों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रक्षासूत्र में बांधने और बंधवाने वाले के बीच यह बंधन सुरक्षा का वचन देता है : राधा स्वामी कंवर साहेब
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…