- पीयूष जांगिड़ ने ओवरआल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाई 378 वीं रैंक
(Bhiwani News) लोहारू। साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड में डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के पांच विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने उनका स्वागत किया और विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। पीयूष जांगिड़, गौरी शौनक, गुरमीत मील, नेहा कटारिया, दुष्यंत सिह ने गोल्ड मेडल जीते जबकि पीयूष जांगिड़ ने ओवरऑल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 378 वीं रैंक अर्जित की। इस प्रतियोगिता में स्कूल की ओर से 35 बच्चों ने भाग लिया था।
विद्यालय निदेशक एसएस रणवां एवं प्राचार्य व प्राचार्य डी लाल ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सबको इन विद्यार्थियों पर गर्व है। यह परिणाम विद्यार्थियों व विद्यालय की प्रशिक्षित एवं अनुभवी फैकेल्टी के अथक परिश्रम, विद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं तथा अनुशासन से ही संभव हो पाया है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का मुख्य ध्येय है। विद्यालय के निदेशक एसएस रणवा ने विद्यार्थियों व फैकल्टी को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी विद्यार्थी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते हुए निकट भविष्य में अपने परिवार, ग्राम व देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवा, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर, एसआईपी प्रभारी राहुल मिश्रा तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।