Bhiwani News : रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा पांच दिवसीय यूथ रैडक्रॉस ट्रेनिंग का हुआ आगाज

0
121
Five-day Youth Red Cross Training inaugurated by Red Cross Society
कार्यक्रम का शुभारंभ करते उपायुक्त।
  • पांच दिवसीय ट्रेनिंग में 20 महाविद्यालयों के 100 यूथ एवं 20 काउंसलरों ने लिया भाग
  • युवाओं को सामाजिक जिम्मेवारियों का बोध करवा जागरूक नागरिक बनाना ट्रेनिंग का उद्देश्य : डीसी

(Bhiwani News) भिवानी। युवाओं को मानवीय सेवाओं, आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया देने और सामुदायिक सेवा के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय पंडित सीताराम शास्त्री बीएड महाविद्यालय से हुआ।

ट्रेनिंग में जिला भर से 20 महाविद्यालयों के 100 यूथ एवं 20 काउंसलरों ने भाग लिया

पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस ट्रेनिंग का शुभारंभ रैडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयूनेट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। ट्रेनिंग में जिला भर से 20 महाविद्यालयों के 100 यूथ एवं 20 काउंसलरों ने भाग लिया, जिनका भिवानी रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने धन्यवाद किया।

इस मौके पर ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद कर उन्हें समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारियों का बोध करवाया जा सकता है। अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रैडक्रास द्वारा समाज के कल्याण एवं भलाई हेतु किए जा रहे प्रयासों, कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा समाज को भी जागरूक करें।

भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि पांच दिवसीय यूथ यूथ रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम युवाओं को समाज में जरूरतमंदों की मदद करने और आपदाओं के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, रक्तदान, स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगी।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला सलाह प्रतिनिधिमंडल