Bhiwani News : पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0
111
Five day district level Youth Red Cross training camp concluded
काउंसलरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते रैडक्रॉस सचिव।
  • महाविद्यालय स्तर पर काऊंसलर करेंगे यूथ रैडक्रॉस यूनिट का गठन : सचिव प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार स्थानीय पंडित सीताराम शास्त्री बीएड महाविद्यालय में आयोजित किए गए पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शनिवार समापन हो गया। समापन कार्यक्रम की शुरूआत भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने रैडक्रॉस संस्थापक सर जीन हेनरी डीयूना के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर में 20 महाविद्यालयो की टीमों के 100 यूथ व 20 कांउसलर शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों का सचिव प्रदीप कुमार द्वारा स्वागत भी किया गया।

रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे काऊंलसरों को निर्देश दिए कि वे महाविद्यालय स्तर पर यूथ रैडक्रॉस यूनिटों का गठन करें, ताकि प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के लिए आयोजित शिविरों में इन यूथ का योगदान लिया जा सके व रैडक्रॉस गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने का काम तेजी से किया जा सकें। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि युवाओं के विकास में रेडक्रॉस का अहम योगदान है। रेडक्रॉस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक बनाता है तथा इस पांच दिवसीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में रैडक्रॉस के मूल उद्देश्यों बारे युवाओं को अवगत करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता