Mahendragarh News : स्कूली विद्यार्थियों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

0
7
First aid training given to school students
स्कूली विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देते हुए।
  • हकेवि की एनएसएस इकाई ने किया आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसस) इकाई दो ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए ‘प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण‘ का आयोजन किया। इस उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुड़ाना में विद्यार्थियों को सीपीआर, रक्तस्राव को नियंत्रित करना, जलने का उपचार फ्रैक्चर और मोच का उपचार, जख्मों की देखभाल और संक्रमण की रोकथाम आदि के बारे में हकेवि की चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीना यादव ने प्रशिक्षण दिया।

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे। प्रशिक्षण के शुरुआत में किसलय ने आंकड़ों के माध्यम से प्राथमिक उपचार के महत्व को बताया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खुड़ाना के प्रभारी प्रधानाचार्य जितंन्द्र कुमार ने हकेवि के अधिकारी व विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा ये प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगा।

साथ ही शांतनु, इप्सिता, तनीशा, सुमिता, सचिन, तुषार, कृष्ण और कंचन ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। आयोजन के अंत में महेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण के दौरान एनएसएस यूनिट दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश उपाध्याय, इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. आशीष धवन तथा विद्यालय के शिक्षक रामबिलास, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र कुमार, मुकेश, राकेश, सुनील, प्रदीप आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सहायक एवं कृत्रिम अंग वितरण के लिए दिव्यांग जांच शिविर में 48 ने करवाया पंजीकरण