• विद्यार्थियों को बचाव कार्य और जीवन रक्षक तकनीकों में पारंगत बनाती है प्राथमिक चिकित्सा : सचिव

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों को फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग ट्रेनिंग देने का अभियान चलाया गया है।

इसी कड़ी में वीरवार को गांव तिगड़ाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ता नीरजा रानी, गांव निमड़ीवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व ढ़ाणा नरसान स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ता डा. हरेंद्र सिंह तथा तोशाम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फस्र्ट एड प्रवक्ता सीताराम द्वारा विद्यार्थियों को फस्र्ट एड एवं नर्सिंग ट्रेनिंग दी गई।

भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार व रैडक्रॉस द्वारा भिवानी रैडक्रॉस को विभिन्न सरकारी स्कूलों के एक हजार बच्चों को फर्स्ट एड एवं नर्सिंग ट्रेनिंग देने का लक्ष्य दिया गया था, जो कि अब अंतिम चरण में है तथा जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

30 स्कूलों में एक दिवसीय फर्स्ट एड एवं सडक़ सुरक्षा जागरूकता शिविर का लक्ष्य पूर्ण किया जा चुका

इसके अलावा वर्ष 2024-25 के लिए 30 स्कूलों में एक दिवसीय फर्स्ट एड एवं सडक़ सुरक्षा जागरूकता शिविर के तहत विद्यार्थियों को स्कूल स्टाफ सदस्यों को जागरूक करने का लक्ष्य पूर्ण किया जा चुका है। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग ट्रेनिंग में विद्यार्थियों को सीपीआर, सड़क सुरक्षा नियमों, आपदाओं के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, रक्तदान, स्वच्छता सहित रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों देश का भविष्य है, ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रेडक्रॉस की गतिविधियों से भी जोड़ा जान बहुत जरूरी है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें।
फो

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, 30 ने किया रक्तदान