Bhiwani News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक उपचार व सडक़ सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
120
First aid and road safety training camp organized in Government Girls Senior Secondary School
शिविर में छात्राओं को जानकारी देते जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा ने वर्ष 2024-25 में प्रदेश भर की प्रत्येक जिला शाखा में 30-30 सरकारी विद्यालयो में एक दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है तथा जिला के सरकारी स्कूलों के एक हजार विद्यार्थियों को चार दिवसीय फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भिवानी जिला रैडक्रॉस द्वारा शनिवार को स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक उपचार एवं सडक़ सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने छात्राओं को बेहोश होने पर क्या करे, बहते हुए खून को रोकने, हड्डी टूटने पर, सांस बंद हो जाने पर सीपीआर देने की जानकारी शिविर में दी गई। इसके अलावा छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने बार भी विस्तार से बताया गया, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई सकें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि यदि प्राथमिक उपचार व सीपीआर के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी प्राप्त कर लेते है तो अपने आस-पास ऐसे लोगों के जीवन को बचा सकते है। रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली एवं रेडक्रॉस चंडीगढ़ द्वारा प्रोफेशनल प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी जिला शाखा भिवानी के माध्यम से दिलवाई जाती है, जिसके माध्यम से कंडेक्टर लाइसेंस, फैक्टरी व कंपनियों में विभिन्न प्रकार की जॉब एवं फस्र्ट एड लेक्चरर के लिए यह प्रमाण पत्र काम आता है।