Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
139
Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित
युवाओं को प्राथमिक उपचार की जानकारी देते फस्र्ट एड प्रवक्ता।
  • सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ समाजसेवा से जोडऩा जरूरी : प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। यूथ रेडक्रॉस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है, इसके लिए विद्यार्थियों को समाजसेवा के भाव से जोडऩा जरूरी है, जिसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार का ज्ञान किताबी ज्ञान के साथ-साथ दिया जाए, ताकि वे किसी भी दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनका जीवन बचा सकें।

दुर्घटना के समय घायलों को प्राथमिक उपचार देने तथा गंभीर घायलों को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने की जानकारी देने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा कस्बा लोहारू स्थित चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में वीरवार को किया गया।

रैडक्रॉस का मूल उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना

भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रैडक्रॉस का मूल उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को दी गई प्राथमिक उपचार की जानकारी दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर किसी घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसका जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को बेसिक प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. मुकेश कुमार चहल ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी की समस्त टीम का आभार जताया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में फस्र्ट एड प्रवक्ता सतीश कुमार ने विद्यार्थियों जीवनदायनी विधि सीपीआर, रिकवरी पोजिशन, हड्डियों के टूट के कारण व उनके उपचार, सांप काटने पर दी जाने वाली सहायता, स्ट्रोक के समय दी जाने वाली फस्र्ट एड, जानवरों के काटने पर दी जाने वाली सहायता, घायल व्यक्ति को ले जाने की विधियों के बारे जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ग्राम स्वराज किसान मोर्चा व गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन