- उचाना, नरवाना से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, पाया आग पर काबू, मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
(Bhiwani News) जींद। उचाना स्थित जय मां अन्न पूर्णा मंदिर को जाने वाली गली में स्थित दिनेश उर्फ पप्पू शर्मा के मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना गुरूवार सुबह साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद उचाना दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची
मकान की पहली मंजिल पर आग लगने के बाद धुआं निकलने के बाद आग लगने की जानकारी मिली। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद उचाना दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। आग तेजी से फैलने के चलते आग पर काबू पाया नहीं पा सका तो नरवाना से भी दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंची।
आग लगने का कारण बिजली शार्ट सर्किट
पुलिस प्रशासन भी आग लगने की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचा। मकान मालिक के भाई विनोद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मकान के कमरे से धुआं उठना शुरू हो गया। आग लगने का कारण बिजली शार्ट सर्किट है। आग की सूचना उसकी बेटी ने दी।
आग देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर तेजी से फैलने लगी। मकान में धुआं होने के चलते घुटन महसूस होने पर परिवार के सभी सदस्य मकान से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को देने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। आग तेजी से फैलने के चलते आग पर काबू पाने के लिए नरवाना से भी गाड़ी पहुंची।
आग लगने से मकान में फर्नीचर के साथ-साथ अन्य जो लकड़ी से बनी फिटिंग सहित अन्य सामान था जलकर राख हो गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कमरों के लगी आग को बूझाने के लिए मकान में लगे शीशों को तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें : Jind News : नप कच्चे सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर शुरू की दो दिवसीय हडताल