- नीचे तीन मंजिलों में रखा था सामान, उपर दो मंजिल पर रहता है परिवार
- परिवार ने भाग कर बचाई जान, तंग गलियों व उनमें भी अतिक्रमण के चलते आग बुझाने में आई परेशानी
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नया बाजार में गिरिराज हार्डवेयर की पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। इसकी उनकी दो मंजिलों पर सो रहे परिजनों ने भाग कर जान बचाई। बड़ी बात ये है कि इस आग ने स्थानीय लोगों व शासन दोनों की पोल खोल दी।
गर्मी शुरू होते ही हर जगह आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। भिवानी में भी बीते कुछ दिनों में 3-4 जगह आग लग चुकी है। बीती 24 फरवरी को हालु बाजार में किराना स्टोर में आग लगने से 75 वर्षीय हीरा लाल की मौत हो गई थी और लाखों रुपए का सामान जल गया था।
नीचे की तीन मंजिलों में सामान व ऊपर की दो मंजिलों पर परिवार रहता था
ताज़ा मामला शुक्रवार को नया बाजार स्थित गिरिराज हार्डवेयर की पांच मंजिला इमारत में आग लगने का है। जहां नीचे की तीन मंजिलों में सामान व ऊपर की दो मंजिलों पर परिवार रहता था। आग सुबह सही किस समय और कैसे लगी, ये किसी को पता नहीं। पर जब नीचे हार्डवेयर के सामान में आग लगने से धुंआ उठा तो परिवार ने भाग कर जान बचाई। आनन-फ़ानन में फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई।
पर तंग गलियों व वहां भी मकान मालिकों द्वारा चबूतरे बना कर अतिक्रमण करने के चलते फायर ब्रिगेड को पहुंचाने व आग बुझाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रही सही कसर इस समय पूरी हो गई जब फायर ब्रिगेड के पास भी उचित प्रबंधन व उपकरण नहीं थे। यहां दीवार तोड़ने की ज़रूरत पड़ी तो जेसीबी को किराये पर लाया गया। अन्य कई उपकरणों का भी अभाव साथ दिखा। जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी घंटे लगे।
दिक्कतों व व्यवस्था की पोल खोली
आग पर काबू पाने में आई दिक्कतों व व्यवस्था की पोल केवल लोगों ने ही नहीं, बल्कि विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधी भवानी प्रताप ने भी खोली। भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि इस आगजनी की घटना ने संदेश दिया है कि हमें आपकी कॉलोनी या मोहल्लों के रास्ते खुले रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार बार आग से जानमाल की हानि हो रही है।
वहीं भवानी प्रताप ने कहा कि लोग गलियों में चबूतरे बना अतिक्रमण कर रहे है। जिसको लेकर खुद लोगों को समझाना होगा। वहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी उचित व्यवस्था व उपकरण रखने की नसीहत दी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी सवाल उठाए कि पुलिस व फायर ब्रिगेड के साथ पड़ोसियों ने काफ़ी मेहनत व प्रयास से आग बुझाई। पर तंग गलियों व उपकरणों की कमी आड़े आई। ऐसे में फायर ब्रिगेड व जिला प्रशासन को अपनी कमियों को दूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jind News : जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई पर सवाल